Menu

विजन और मिशन

परिकल्पना

संसदीय कार्य मंत्रालय नागरिकों के एक निकाय, जिसमें संसद और इसके सदस्यों के साथ-साथ भारत सरकार तथा राज्य सरकारों के मंत्रालय/विभाग और अन्य संगठन शामिल हैं, को सविस्तार और गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान करने का प्रयास करता है।

मिशन

निम्नलिखित के माध्यम से संसद के साथ सरकार के परस्पर संवाद को लगातार सुधारने के लिए एक प्रभावी सहायक के रूप में कार्य करना:-

• संसद में सरकारी कार्य की आयोजना, समन्वय और मानीटरन।

• अपना संसदीय कार्य प्रभावी रूप में करने के लिए मंत्रालयों/विभागों की मदद करना।.

• संसद के दोनों सदनों द्वारा सरकार को दिए गए निदेशों, संकल्पों इत्यादि के संबंध में सरकार की ओर से सक्रियतापूर्वक और प्रभावशाली रूप से प्रतिक्रिया देना।

• मंत्रालय के लिए संसद सदस्यों की परामर्शदात्री समितियों का गठन और उनकी बैठकों की व्यवस्था करना।

• लोक तंत्र की जड़ों को मजबूत करने के उद्देश्य से संसदीय प्रणाली के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए सम्मेलनों, कार्यक्रमों इत्यादि के आयोजन के माध्यम से नई पहल करना।

• संसद सदस्यों के वेतन, सुविधाओं और कल्याण संबंधी प्रशासनिक नीतियां।